rajasthan
उदयपुर एयरपोर्ट पर लगा ILS सिस्टम, घने कोहरे में भी होगी विमानों की लैंडिंग, जानें क्या है ILS सिस्टम?
घने कोहरे और विजिलिटी कम होने के चलते सर्दियों में फ्लाइट्स को एयरपोर्ट पर लैंडिंग में कई बार दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर इस समस्या का समाधान हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट को रन-वे-न्यू कैटेगिरी 1 का इस्ट्रूमेंट लैडिंग सिस्टम (ILS) से लैस कर दिया है।03:17 PM Jan 17, 2024 IST