world
अछूती काली आकाशगंगा, वैज्ञानिकों ने खोजी अनोखी गैलेक्सी
खगोलविदों ने गलती से एक अनोखी गैलेक्सी की खोज की है। यह गैस से भरी एक अछूती काली आकाशगंगा है, जिसमें कोई भी दृश्यमान तारा नहीं है। इस गैलेक्सी को J0613+52 नाम दिया गया है। खोज करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि यह आकाशगंगा अब तक पाई गई सबसे धुंधली आकाशगंगा हो सकती है। ग्रीन बैंक टेलीस्को (GBT) का इस्तेमाल करने वाले वैज्ञानिकों ने इस अंधेरी आकाशगंगा की खोज की है।09:01 AM Jan 18, 2024 IST