spiritual-hindi
न सिमेंट न लोहा….इस खास तकनिक से बना है अयोध्या का राम मंदिर, पत्थरों की हुई थी लैब टेस्टिंग
राम मंदिर में लोहे का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। ना ही मंदिर में कहीं सीमेंट का प्रयोग किया गया है। भगवान श्री राम का यह मंदिर पूरी तरह से पत्थरों से बनाया गया है। पत्थरों को जोड़ने के लिए इसमें तांबे का इस्तेमाल किया गया है।11:09 AM Jan 06, 2024 IST