Mount Everest से कचरा वापस लाने पर मिलेगा पैसा
Mount Everest: विश्व की सबसे ऊंची चोटी अब कचरे में तब्दील होती नजर आ रही है। दरअसल एवरेस्ट पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में चोटी पर कचरा फैलता जा रहा है। इसको लेकर नेपाल सरकार ने पहल शुरू की है। इसके तहत माउंट एवरेस्ट से लौटने वाले यात्री अगर अपने साथ कचरा वापस लाते हैं, तो उन्हें वजन के हिसाब से इसके दाम मिलेंगे।
एवरेस्ट पर कचरा ही कचरा
माउंट एवरेस्ट पर कचरे की मात्रा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर 10 टन कचरा फैल गया है। ऐसे में प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान हो रहा है। लोग जिस सुंदरता को देखने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर करते हैं, उसी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक कचरे के रूप में पानी की बोतल, खाने का सामान, मेडिकल किट, दवाईयों के रैपर्स, मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन कैन, चिप्स-कुरकुरे के रैपर्स, मशीनें और क्लांबिंग फैले हुए हैं।
आईएएस सुप्रिया साहू ने किया वीडियो शेयर
माउंट एवरेस्ट पर फैल रहे कचरे को लेकर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने वीडियो शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा कि “इंसान अपना प्लास्टिक कचरा फेंककर और प्लास्टिक प्रदूषण फैला कर माउंट एवरेस्ट तक को नहीं बख्श रहे हैं, सच में यह दिल तोड़ देने वाला है।" इसके बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया। कुछ लोगों ने इसे शर्मनाक कहा। इस वीडियो में चारों तरफ कचरा फैला दिखाई दे रहा है।
कंगना रनौत ने दिया बयान
इस वीडियो के रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि “जिसे भी लगता है कि इंसान भगवान का पसंदीदा है, उसे रियलिटी चेक की जरूरत है, इस दृश्य को देखें तो आपको एहसास होगा कि इंसान शायद भगवान का सबसे कम पसंदीदा है, वे हर जगह अपने बदबूदार, बदबूदार, गंदे पैरों के निशान छोड़ते हैं…। कृपया दुनिया को इंसानों से बचाएं..”।
(Also Read- नेपाली शेरपा कामिरिता ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 28वीं बार माउंट एवरेस्ट किया फतह)