For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: NEET PG 2025 Exam की नई तारीख घोषित, अब अगस्त को होगा पेपर

01:50 PM Jun 06, 2025 IST | Ashish bhardwaj
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला  neet pg 2025 exam की नई तारीख घोषित  अब अगस्त को होगा पेपर

NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG (स्नातकोत्तर) परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को दी गई पहले की समयसीमा को बढ़ा दिया है। पहले यह परीक्षा इस साल 15 जून को आयोजित होने वाली थी। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में NBE को कोई और समयसीमा नहीं दी जाएगी।

Advertisement

30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि NEET PG परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। इसके बाद NBE ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर परीक्षा को बाद की तारीख में पुनर्निर्धारित करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि सिंगल-शिफ्ट के आदेश का पालन करने के लिए नए सिरे से व्यवस्था करनी होगी।

NEET PG 2025: 3 अगस्त को होगी NEET PG परीक्षा

NBE ने नई तारीख (3 अगस्त) पर एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मंजूरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही निर्देश दिया था कि परीक्षा पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। यह मामला यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट की याचिका के बाद सामने आया, जिसमें दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के फैसले को चुनौती दी गई थी। याचिका में तर्क दिया गया था कि इससे प्रतियोगियों के लिए असमान परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई थी।

15 जून को दो शिफ्ट में होनी थी परीक्षा

गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रारूप पर आपत्ति जताते हुए परीक्षा स्थगित कर दी थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने से कठिनाई स्तर में अंतर आ सकता है, जिससे उम्मीदवारों के साथ अन्याय हो सकता है।

.