होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

WTC Final 2023: स्कॉट बोलंड ने डाली ऐसी खतरनाक गेंद, उखड़ गया शुभमन गिल का ऑफ स्टंप, देखें Video

12:20 PM Jun 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। कंगारू टीम की पहली पारी दूसरे दिन 469 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा (15) और ओपनर शुभमन गिल (13) रनों की निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को LBW ऑउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्कॉट बोलंड ने ओपनर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

यह खबर भी पढ़ेंं:- क्या बीसीसीआई ने किया Virat Kohli के साथ अन्याय? ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने लगाई बोर्ड को फटकार

भारत की खराब शुरुआत

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। टीम इंडिया का पहला विकेट 30 रनों के निजी स्कोर पर गिरा, जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 15 रनों के निजी स्कोर पर गिरा, जब पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए सर्वोधिक 48 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को आसान सा कैच दे बैठे। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए है।

बोल्ड होने के बाद शुभमन गिल के उड़ गए होश
शुभमन गिल स्कॉट बोलंड की जिस खतरनाक गेंद पर बोल्ड हुए, वो उस गेंद को छोड़ने गए थे, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न करती हुए सीधी विकेट में जा घुसी। शुभमन गिल को लग रहा था कि गेंद टप्पा खाने के बाद बाउंस होगी या ऑफ साइट की तरफ जायेगी। लेकिन उनकी यह सोच गलत साबित हुई। बोल्ड होने के बाद शुभमन गिल को विश्वास ही नहीं हुआ कि वह आउट हो गए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचल स्टार्क, नाथन ल्योन, स्कॉट बोलेंड।

Next Article