For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राहुल गांधी ने बताया-कब करेंगे शादी और कैसी होनी चाहिए लड़की?

यू-ट्यूब पर फूड एवं ट्रेवल मंच ‘कर्ली टेल्स’ के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में राहुल (52) ने राजनीति से इतर कई विषयों पर चर्चा की।
09:30 AM Jan 24, 2023 IST | Anil Prajapat
राहुल गांधी ने बताया कब करेंगे शादी और कैसी होनी चाहिए लड़की

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह सही लड़की मिलने पर शादी करेंगे और चूंकि, उनके माता-पिता की शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल थी, इसलिए अपनी जीवनसंगिनी को लेकर उनकी अपेक्षाएं काफी ज्यादा हैं। यू-ट्यूब पर फूड एवं ट्रेवल मंच ‘कर्ली टेल्स’ के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में राहुल (52) ने राजनीति से इतर कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें उनके बचपन की यादों से लेकर पसंदीदा व्यंजन और व्यायाम से लगाव तक शामिल है।

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उन्हें शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अपने पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता एक-दूसरे से बेइंतेहां प्यार करते थे, इसलिए मेरी अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं। मुझे केवल एक प्रेम करने वाली लड़की चाहिए, जो समझदार भी हो।

खाने में नहीं निकालता मीन-मेख

भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण में राहुल के कं टनर के बाहर ‘डिनर’ के दौरान हुई इस बातचीत का वीडियो कांग्रेस ने रविवार को ट्विटर पर साझा किया। वीडियो में राहुल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह खाने में ज्यादा मीन-मेख नहीं निकालते और जो कुछ भी उपलब्ध रहता है, खा लेते हैं, लेकिन उन्हें मटर और कटहल पसंद नहीं है। घर पर वह अपने खानपान को लेकर ‘बहुत सख्त’ हैं, लेकिन यात्रा के दौरान उनके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं।

मांसाहार के हैं शौकीन

राहुल ने बताया कि वह मांसाहार के शौकीन हैं और उन्हें चिकन, मटन और समुद्री आहार, सब पसंद है। पसंदीदा व्यंजन के बारे में पूछेजाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें चिकन टिक्का, सीख कबाब और ऑमलेट खाना अच्छा लगता है। वह सुबह एक कप कॉफी पीना पसंद करते हैं। यह पूछेजाने पर कि उनके घर पर कैसा खाना बनता है, राहुल ने बताया कि दिन में “देसी खाना” बनता है और रात में कोई कॉन्टिनेंटल (यूरोपीय देशों का)व्यंजन। उन्होंने कहा कि वह संयमित आहार लेते हैं और मीठा खाने से परहेज करते हैं।

घर पर ही हुई पढ़ाई-लिखाई

राहुल ने कहा कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई घर पर ही हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनकेपिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा, यह वाकई में सदमेजैसेथा। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम स्कूल नहीं जा सकते। मैं एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, लेकिन दादी की हत्या से पहले उन्होंने हमें वहां सेनिकाल लिया था। जब दादी की हत्या हो गई, तब उन्होंने हमें वापस नहीं जाने दिया।

कश्मीरी पंडित परिवार से है ताल्लुक

राहुल ने कहा कि वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में बस गया था। अपने दादा फिरोज खान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मेरे दादा एक पारसी थे।

.