For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कौन है JNU का चांसलर संदीप बख्शी…जिस पर हत्या का मामला हुआ दर्ज…जाने पूरी मामला

10:37 AM Jan 16, 2025 IST | Kunal Bhatnagar
कौन है jnu का चांसलर संदीप बख्शी…जिस पर हत्या का मामला हुआ दर्ज…जाने पूरी मामला

JNU Chancellor Sandeep Bakshi: राजधानी जयपुर में शिक्षा और अस्पताल सेवा में जाना-माना नाम संदीप बख्शी को लेकर कल एक खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया। दरअसल, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर संदीप बख्शी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद संदीप बक्शी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Advertisement

मजिस्ट्रेट संख्या 8 ने दिए आदेश

बता दे कि महिला की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में संदीप बख्शी की खिलाफ FIR दायर हुई। जयपुर की महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 की अदालत के आदेश के बाद इस एफआईआर को दर्ज किया गया है। यह मुकदमा हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में दर्ज किया गया है। एडवोकेट पवन शर्मा के जरिए परिवाद पेश किया गया था।

दिपावली वाले दिन का है पूरा मामला

मृतका के भाई पुनीत खंडेलवाल की ओर से दायर परिवाद पर यह आदेश दिए गए है। 30 अक्टूंबर 2024 को दीवाली के दिन ऑफिस में बुलाकर महिला को जलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है। इलाज के दौरान 24 नवंबर को JNU अस्पताल में मृतका की मौत हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया है कि बर्न यूनिट नहीं होने के बावजूद भी JNU अस्पताल ले जाया गया था।

महिला की मौत…कई सवाल ?

आखिर पुलिस ने पहले FIR दर्ज क्यों नहीं की ?
कोर्ट के आदेश के बाद ही FIR दर्ज क्यों ?
क्या संदीप बख्शी के रसूख के आगे खाकी मौन है ?
बर्न यूनिट नहीं होने के बावजूद महिला को क्यों ले जाया गया JNU ?

.