जयपुर की ऐतिहासिक कॉलेज में 'मजार विवाद, धरोहर बचाओ समिति सक्रिय | Maharani College
01:38 PM Jul 02, 2025 IST | SB DIGITAL
जयपुर: महारानी कॉलेज कैंपस में तीन मजारों के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले को लेकर आज धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष भारत शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
Advertisement
धरोहर बचाओ समिति का कहना है कि कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान की जमीन पर इस तरह धार्मिक ढांचे बनाना उचित नहीं है. उनका आरोप है कि कॉलेज कैंपस में तीन नई मजारें बनाई गई हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक मजार पहले से मौजूद थी, बाकी हाल ही में बनी हैं।
समिति की मांग:
- कॉलेज परिसर की जमीन का धार्मिक इस्तेमाल न किया जाए.
- अतिक्रमण की जांच की जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो.
- परिसर की ऐतिहासिक और शैक्षणिक गरिमा को बरकरार रखा जाए.