For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

2 दिनों तक 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिन में हो रही गर्मी, रात को ठिठुर रहे लोग...

02:34 PM Mar 31, 2025 IST | SB DIGITAL
2 दिनों तक 7 जिलों में बारिश का अलर्ट  दिन में हो रही गर्मी  रात को ठिठुर रहे लोग

जयपुर: आगामी 2 अप्रैल से तक राजस्थान में मौसम फिर से बदलने वाला है. रविवार को राज्य के तीन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया, और मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक भी मौसम में ठंडक रहने वाली है. यह सब राजस्थान में उत्तरी हवा के असर के कारण हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 अप्रैल से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू होने वाला है, जिसके कारण 2 से 4 अप्रैल के बीच बादाल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. इसी के कारण मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को 7 जिलों और 3 अप्रैल को 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

24 घंटों में कम हुई सर्दी

इसी के कारण पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहा, लेकिन इसी उत्तरी हवा का असर रविवार को, शनिवार की तुलना में थोड़ा कम रहा, जिसके कारण कई शहरों के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

कल यानि कि रविवार को राजस्थान में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीँ चित्तौडगढ़ में कल दिन का सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  इसके अलावा कोटा में कल का सर्वाधिक तापमान 36, जोधपुर में 35.8, बीकानेर में 35.2, पिलानी में 35, चुरु में 34.4, श्रीगंगानगर में 34.3 तथा सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीँ अगर जयपुर की बात की जाए तो, कल दिनभर जयपुर में मौसम साफ़ रहा लेकिन शाम होते-होते थोड़े थोड़े बादल छाने लगे गर्मी थोड़ी कम रही और तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दज किया गया.

रात में इन जिलों में बढ़ी सर्दी

उत्तरी हवा के विक्षोभ के कारण माउंट आबू, बारां और फतेहपुर आदि में रात्री के समय तापमान में कमी दर्ज की गयी जिसके कारण हल्की-हल्की सर्दी का असर देखने को मिला. इन जिलों में रात्री का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया कल रात्रि को सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही के माउंट आबू में 9.4 और बारां में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

.