For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पानी के लिए टंकी पर चढ़े लोग, बोले-सर्दी के दिनों में ऐसे हाल तो गर्मियों में क्या होगा?

शहर में सर्दी के मौसम में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान है।
01:57 PM Jan 23, 2023 IST | Anil Prajapat
पानी के लिए टंकी पर चढ़े लोग  बोले सर्दी के दिनों में ऐसे हाल तो गर्मियों में क्या होगा

अलवर। शहर में सर्दी के मौसम में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान है। लेकिन पानी की समस्या पर जलदाय विभाग अधिकारी कोई ध्यान नही दे पा रहे है। सोमवार को गुस्साए लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि जब सर्दी के मौसम में पानी की इतनी समस्या है तो गर्मियों में पानी की कितनी किल्लत होगी। पानी की समस्या के चलते लोग काफी बार जलदाय विभाग और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत करवा चुके है, लेकिन अब तक पानी की समस्या पर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।

Advertisement

सोमवार को सोनावा डूंगरी में पेयजल किल्लत का ऐसा ही मामला सामने आया। जहां वार्ड-35 में पानी की मांग को लेकर स्थानीय लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध-प्रदर्शन किया। टंकी पर चढ़े स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। रोशनी और सुरेश ने कहा की सोनावा डूंगरी क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या विकराल है और एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आता है। ऐसे में लोगो के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसलिए जलदाय विभाग को पानी की नियमित सप्लाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा की डूंगरी पर जिस जगह टंकी है, वहां से ऊंचाई क्षेत्र पर लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। गर्मियों में तो हालात ऐसे रहते है कि पूरा दिन ही दूसरे वार्डों से पानी लाने में निकल जाता है। पानी की मांग को लेकर कई बार पार्षद, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया।

लोगों ने कहा की गर्मियों में तो पानी के टैंकर भी डलवाने पड़े। इस क्षेत्र में यहां मजदूर व गरीब परिवार के लोगों की संख्या अधिक है। डूंगरी पर बने मकानों की ऊंचाई अधिक होने के कारण टैंकर वाले भी यहां आने से कतराते हैं। सर्दियों में 400 रुपए तो गर्मियों में 800 रुपए तक के टैंकर मंगवाने पड़ते है। इसलिए मजबूरी में स्थानीय लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन किया।

.