महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, टायर जलाकर जताया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बाहर आज छात्रों ने अपनी कई मांगों को लेकर जबरस्त विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने टायर फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मांगें पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
मांगों को सुन नहीं रहा है विवि प्रशासन
छात्र प्रतिनिधि रूद्रप्रताप सिंह पीपरोली ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार है। जिस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को खासा परेशान हो ना पड़ रहा है। पहले भी विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपनी मांगों से अवगत करवाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी मांगों पर गौर नहीं किया गया। ऐसे में आज यूनिर्वसिटी के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी गई है कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो स्टूडेंट्स उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे।
ये है मुख्य मांगे
1. पिछले दो वर्षों से बंद छात्रावास को खुलवाया जाए।
2. एक माह से बंद केंटीन को तुरन्त खुलवाया जाए।
3. विश्वविद्यालय गेट के सामने स्पीड ब्रेकर फिर से बनवाए जाए।
4. छात्रों को खेलकूद सुविधा तथा फैकल्टी प्रदान की जाए।
5. विश्वविद्यालय के मैदान में ऐथलेटिक ट्रेक बनवाया जाए।
6. पुस्तकालय में इटरनेट की स्पीड बढाई जाए।
7. महाराणा प्रताप भवन के पास बाथरूम को साफ करके सुविधा दी जाए।
8. गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधा दी जाए।
9. सेमेस्टर परीक्षा की तारीख आगे बढाई जाए।
( रिपोर्ट- नवीन वैष्णव)