For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची जयपुर, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगी संवाद

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राजधानी जयपुर के दौरे पर है।
10:07 AM Feb 20, 2023 IST | Anil Prajapat
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची जयपुर  उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ करेंगी संवाद

जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राजधानी जयपुर के दौरे पर है। वे जवाहर सर्किल स्थित होटल मैरियट में में बजट के उपरांत चर्चा में भाग लेंगी। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, सूक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम उद्यमों, स्‍टार्टअप और बैंकरों सहित विभिन्‍न हितधारकों से संवाद करेंगी। इसके बाद निर्मला सीतारमण संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी।

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 8.45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर सांसद रामचरण बोहरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वित्त मंत्री होटल मैरियट के लिए रवाना हुई। जहां पर आउटरीच कार्यक्रम के तहत पोस्ट बजट सेशन को संबोधित करेंगी। इस दौरान वो इंडस्ट्रीयलिस्ट और वित्तीय संगठन पदाधिकारियों से वार्ता करेंगी। इसके बाद सुबह 11:40 बजे निर्मला सीतारमण मीडिया से रूबरू होंगी। इसके बाद वो दोपहर 2.20 बजे इंडिगो की फ्लाइट से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

पोस्ट बजट सेशन में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय बजट प्रावधानों को लेकर उद्योग संगठनों से संवाद के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भगवत किशन राव कराड़, पंकज चौधरी, केंद्रीय वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलात सचिव अजय सेठ, केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, सीएफए वी. अनंत नागेश्वरन, केंद्रीय निवेश विभाग सचिव तुहिन कांता पांडे, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम सचिव अली रजा रिजवी आदि मौजूद रहेंगे।

मुंबई में की थी आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत 4 फरवरी को मुंबई से की थी। वित्त मंत्री हैदराबाद, इंफाल औद भुवनेश्वर के बाद अब जयपुर में आउटरीच कार्यक्रम शामिल होंगी। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्‍य उद्योग जगत और अन्‍य हितधारकों से बजट प्रावधानों और उनके कार्यान्‍वयन के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्‍त करना है।

ये खबर भी पढ़ें:-फिर पेपर लीक का हल्ला, एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर आया पेपर, 50% प्रश्न सेम!

.