For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'हरियालो राजस्थान' के तहत हरियाली तीज पर लगाए गए करोड़ो पौधे, प्रदेशभर में उत्साह पूर्वक किया वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत बुधवार को डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में मनाया गया।
05:57 PM Aug 07, 2024 IST | Kunal Bhatnagar
 हरियालो राजस्थान  के तहत हरियाली तीज पर लगाए गए करोड़ो पौधे  प्रदेशभर में उत्साह पूर्वक किया वृक्षारोपण

जयपुर: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत बुधवार को डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में मनाया गया। इस दौरान राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनम प्रसाद सागर एवं सुरेश कुमार बुनकर सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।

Advertisement

फलदार एवं छाया देने वाले पौधे लगाए

इस अवसर पर अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्रीमती पूनम प्रसाद सागर ने सर्वप्रथम पौधा लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही महिला अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अग्रणी रहकर उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत फलदार एवं छाया देने वाले पौधे लगाए गए।

राजस्थान में आज स्थापित हुए नया कीर्तिमान

अमृत पर्यावरण महोत्सव - एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण अभियान के तहत लगाए गए 12935584 पौधे लगाए गए। लगभग 8602600 सरकारी, प्रवाइवेट स्कूल के स्टाफ, बच्चे और गेस्ट ने पौधे लगाए। राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगाए गए कुल 2009502 पौधे, जबकि सरकारी स्कूलों द्वारा लगाए गए 10917133 पौधे लगाए गए। राजस्थान स्कूल ऑफ काउंसलिग द्वारा यह डाटा जारी किया गया।

.