For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सावधान! UGC ने जारी की 21 फर्जी शिक्षण संस्थानों की लिस्ट, इन कॉलेजों में भूलकर भी न लें एडमिशन

04:43 PM Aug 26, 2022 IST | Jyoti sharma
सावधान  ugc ने जारी की 21 फर्जी शिक्षण संस्थानों की लिस्ट  इन कॉलेजों में भूलकर भी न लें एडमिशन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने आज 21 फर्जी शिक्षण संस्थानों की लिस्ट जारी की है। आयोग ने इन यूनिवर्सिटी और इनसे संबंध कॉलेजों में एडमिशन ने लेने की भी चेतावनी दी है। UGC ने इन 21 यूनिवर्सिटी को स्वयंभू करार देते हुए कहा है कि ये संस्थान UGC की गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे थे। इसलिए इन्हें फर्जी घोषित किया गया, साथ ही डिग्री देेने का अधिकार भी छीन लिया है।

Advertisement

UGC ने जिन 21 संस्थानों की लिस्ट जारी की है, उनमें आप भूलकर भी एडमिशन लेने की गलती न करें, इन संस्थानों में सबसे ज्यादा दिल्ली के 8 संस्थान हैं। कर्नाटक का 1, महाराष्ट्र का 1, केरल का 1, पश्चिम बंगाल के 2, उत्तर प्रदेश के 4, ओडिशा का 2, पुडुचेरी का 1, आंध्र प्रदेश का 1 संस्थान शामिल हैं।

ये है फर्जी संस्थानों की लिस्ट

दिल्ली

1-अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान AIIPPHS, राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, पास, बीडीओ कार्यालय, अलीपुर, दिल्ली-110036।

2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, दिल्ली

3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली

4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय, दिल्ली

5. एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008

6. भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान। नई दिल्ली

7. स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, भारत, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, के सामने। जीटीके डिपो, नई दिल्ली-110 033

8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, चरण -1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली – 110 085।

कर्नाटक

9. बड़गंवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल

10. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

महाराष्ट्र

11. राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर

पश्चिम बंगाल

12. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, 80, चौरंगी रोड, कोलकाता-20

13. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड बिलटेक इन, दूसरा तल, ठाकुरपुकुर, कोलकाता-700 063

उत्तर प्रदेश

14. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)

15. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

16. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़ (यूपी)

17. भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

उड़ीसा

18. नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, प्लॉट नंबर 242, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर, राउरकेला – 769 014

19. उत्तर उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी रोड बारीपदा, जिला मयूरभंज, ओडिशा-757 003

पुडुचेरी

20. श्री बोधी उच्च शिक्षा अकादमी, नंबर 186, थिलास्पेट, वजुथावूर रोड, पुडुचेय – 605009

आंध्र प्रदेश

21. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, # 32-23-2003, 7वीं लेन, काकुमानुवरिथोटा, गुंटूर, आंध्र प्रदेश 522 002

.