For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

India-UK: पीएम मोदी और डेविड लैमी की मुलाकात, होंगे महत्वपूर्ण समझौते

12:12 PM Jun 08, 2025 IST | Ashish bhardwaj
india uk  पीएम मोदी और डेविड लैमी की मुलाकात  होंगे महत्वपूर्ण समझौते

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि- भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति का पालन करता है और उम्मीद करता है कि उसके साझेदार यह समझेंगे कि भारत कभी भी अपराधियों और पीड़ितों की समानता को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात को सकारात्मक और सार्थक बताया। पीएम मोदी ने डेविड लैमी के साथ भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की दिशा में हो रही उल्लेखनीय प्रगति और हाल ही में संपन्न एफटीए में डेविड लैमी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने डेविड लैमी को भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख अपनाने की उम्मीद जताई। इसी के साथ पीएम मोदी ने डेविड लैमी के साथ प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल के तहत सहयोग का स्वागत किया और एक विश्वसनीय, सुरक्षित और नवोन्मेषी पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में मिलकर काम करने के संकल्प को दोहराया।

.