होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Udaipur Voilence: चाकूबाजी की घटना के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में, स्कूलों के लिए ये बड़ा निर्देश

उदयपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में धारदार वस्तुएं और हथियार लाने पर रोक लगा दी है।
01:27 PM Aug 17, 2024 IST | Digital Desk

Udaipur Voilence: उदयपुर के सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में धारदार वस्तुएं और हथियार लाने पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब स्कूलों में विद्यार्थियों के बैग की जांच की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को आदेश जारी किए।

आदेश की प्रति स्कूलों में लगाएं

शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिए। स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा के दौरान इसकी जानकारी दें और अभिभावक-शिक्षक बैठक में भी इस बारे में चर्चा करें। अभिभावकों से भी अपील की गई कि वे समय-समय पर अपने बच्चों के बैग की जांच करें।

Next Article