For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

वैभव ने जड़ा आईपीएल का सबसे तेज शतक, सबसे छोटी उम्र में कर दिया ये कारनाम

04:00 PM Apr 29, 2025 IST | Ashish bhardwaj
वैभव ने जड़ा आईपीएल का सबसे तेज शतक  सबसे छोटी उम्र में कर दिया ये कारनाम

आईपीएल में उभरता नाम वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरफ गुजरात के सामने अपने बल्ले से गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए वो काबिलियत तारिफ था. खिलाड़ी ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. तूफानी पारी में सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 चौके जड़े. जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया. उनकी इस बल्लेबाजी को देख हर किसी कि आंखे फटी रह गई कि आखिर इतना कम उम्र का बल्लेबाज ये कैसे कर सकता है. इतना ही नहीं उनकी इस शतकीय पारी ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े है. जिसने दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

सबसे छोटी उम्र में अर्धशतकः
खिलाड़ी ने इस तूफानी बल्लेबाज के दम पर पहला रिकॉर्ड अर्धशतक जड़ा पूरा किया. वैभव ने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. खिलाड़ी आईपीएल और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे छोटी उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.

सबसे छोटी उम्र में शतकः
लेकिन इसके बाद भी बल्लेबाज का बल्ला रुका नहीं और चौकों छक्कों की बदौलत शतक फोड़ दिया. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. सूर्यवंशी ने 11 छक्के और 7 चौके जड़े. इसके साथ ही वैभव टी20 और आईपीएल में सबसे छोटी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले विजय जोल ने महाराष्ट्र के लिए 18 साल 118 दिन में शतक जड़ा था.

सबसे तेज शतकः
वहीं ने वैभव ने इस शतक के साथ एक और खासा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं, उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान को पीछे छोड़ दिया है. पठान ने ये कारनामा 37 गेंद में किया था. जिसको पछाड़ अब वैभव ने 35 गेंद में सेंचुंरी जड़ दी है. जबकि दूसरे ऑल ओवर रिकॉर्ड में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर है. गेल ने 30 गेंदों में शतक पूरा किया था.

.