यातायात व्यवस्था के लिए मानसरोवर में बनेंगी दो नई सड़कें
जयपुर। राजधानी के मानसरोवर वीटी रोड स्थित सिटी पार्क में आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवासन मंडल द्वारा यहां दो सड़कों का निर्माण किया जाएगा। ये सड़कें वीटी रोड और अरावली रोड को (मध्यम मार्ग के समानांतर) जोड़ने का काम करेंगी। गौरतलब है कि वीकेंड पर पार्क के आसपास सुबह से शाम तक लोग जाम में फंसे नजर आते हैं। इसकी वजह से आवासन मंडल ने यह निर्णय लिया है। सोमवार को मंडल मुख्यालय पर सिटी पार्क एवं फाउंटेन स्क्वायर परियोजना की समीक्षा बैठक में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग परिवार सहित आ रहे हैं।
मध्यम मार्ग की ओर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फाउंटेन स्क्वायर के बाद 40 फीट की ओर मॉल के लिए ऑक्शन किए गए भूखंड के बाद 80 फीट की सड़क का निर्माण करवाएगा गौरतलब है कि वर्तमान में मध्यम मार्ग 80 फीट का है। बैठक में मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, संजय पूनिया आदि मौजूद रहे।
आमजन की भी जिम्मेदारी: अरोड़ा
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पार्क आने वाले हर आगंतुक का यह दायित्व बनता है कि वह पार्क परिसर की किसी भी धरोहर को नुकसान न पहुंचाए और ना ही किसी को नुकसान पहुंचाने दे। पार्क का सौंदर्यीकरण व खूबसूरती बनी रहे यह मंडल ही नहीं आमजन की भी जिम्दारी है।
सिटी पार्क में लगेगा एंट्री शुल्क
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में अवांछित लोगों की आवाजाही को रोकने एवं सौंदर्यीकरण को बनाए रखने के लिए आवासन मंडल द्वारा यहां एं ट्री शुल्क शुरू किया जाएगा। इसके अलावा पार्क में चिल्ड्रन जिम के साथ आकर्षक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों पार्क में शरारती तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने के कई मामले सामने आये थे। इसके बाद यह निर्णय लिया गया।