Tripura Election 2023: कांग्रेस की बाइक रैली पर हमला, कई लोग घायल, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
अगरतला। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। बुधवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। जिसके मुताबिक त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव होने है। वहीं 02 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आते ही राज्य के सियासतदारों में होड़ मच गई हैं। सियासी दल अपनी अपनी जीत दर्ज करने के लिए बेसब्र हो उठे हैं। चुनावी रणभेरी बजते ही राज्य में प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आने लगी हैं। दरअसल त्रिपुरा में चुनावी तारीख का ऐलान होने बाद ही बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस ने दावा किया है कि त्रिपुरा के मजलिसपुर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी ने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी। रैली के दौरान ‘बीजेपी समर्थित गुंडों’ के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया। जिसमें कांग्रेस महासचिव अजय कुमार सहित पार्टी के 15 कार्यकर्ता और पदाधिकारी घायल हो गए। जिन्हें जीबी पंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह घटना बुधवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुई।
पुलिस ने कही ये बात
हालांकि इस मामले पर पुलिस का कहना है कि यह हमले पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए थे। जिसमें कांग्रेस के 10 कार्यकर्ता घायल हो गए। सहायक पुलिस महानिरीक्षक ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा कि रानीर बाजार थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने कांग्रेस की मोटरसाइकिल रैली पर हमला कर दिया। जिसमें 10 कार्यकर्ता घायल हो गए और उनमें से दो को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अशांत क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस घटना के सिलसिले में पुलिस में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर निंदा व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘यह बेहद निंदनीय है कि त्रिपुरा के मजलिसपुर में बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार के खिलाफ हिंसा और शारीरिक हमले का इस्तेमाल किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। ये उस वक्त हुआ जब चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव कराने का वादा किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।’