For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

दीपवाली पर बाड़मेर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां लेकर पहुँच गए तिपहिया और चौपहिया वाहन तो पड़ सकते है मुसीबत में

09:10 AM Oct 29, 2024 IST | Ravi kumar
दीपवाली पर बाड़मेर में यह रहेगी यातायात व्यवस्था  यहां लेकर पहुँच गए तिपहिया और चौपहिया वाहन तो पड़ सकते है मुसीबत में
Advertisement

दीपावली पर्व पर बाजार में होने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए बाड़मेर पुलिस की ओर से यातायात एवं पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वाहनो की पार्किंग हाई स्कूल के मैदान, पुराना तिलक बस स्टेंड, महावीर पार्क के पीछे की तरफ करने की व्यवस्था की गई है.

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दीपोत्सव के दौरान बाजार में होने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वशेष व्यवस्था की है. इसमें खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बाजार एवं मार्गों पर दुपहिया और चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को छोटी दीपावली और 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली दीपावली के लिए शहर के मुख्य मार्ग और बाजार में यातायात के खास इंतजाम किए गए है.

खरीददारी करने आने वाले दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि दीपावली त्यौहार के मध्यनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं निर्धारित पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर व्यवस्था बनाए रखने मके पुलिस का सहयोग करें.

उनके मुताबिक अंहिसा सर्किल से गांधी चौक होते हुए आजाद चौक तक बाजार में एवं पुरानी सब्जी मंडी से जवाहर चौक तक बाजार में से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सुभाष चौक से अंहिसा सर्किल होते हुए किसान छात्रावास तक दोनों तरफ की सड़को पर वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी. वाहनो की पार्किंग हाई स्कूल के मैदान, पुराना तिलक बस स्टेंड, महावीर पार्क के पीछे की तरफ करने की व्यवस्था की गई है.

.