होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

चोरों ने काटी शिशु अस्पताल में ऑक्सीजन की पाइप लाइन, गार्ड की सूझबूझ से बची 20 बच्चों की जान

जिले के शिशु अस्पताल में रविवार देर रात चोरों ने ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन काट दी।
11:59 AM Feb 06, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। जिले के शिशु अस्पताल में रविवार देर रात चोरों ने ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन काट दी। जिससे अस्पताल में भर्ती 20 बच्चों जान पर बन आई। हालांकि, गार्ड की सूझबूझ के चलते 2 चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। चोरों द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई लाईन को उखाड़ने के कारण 20 से अधिक बच्चो की जान पर खतरा मंडरा गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था की और कोई अनहोनी घटित नहीं होने दी।

अस्पताल स्टाफ द्वारा तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं मौके पर इस तरह का मामला होने पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई और अस्पताल प्रशासन ने तत्काल लाइन को हाथों-हाथ दुरुस्त किया। इस ऑक्सीजन लाइन से पीओडब्ल्यू, आईसीयू व एफबीएनसी मरीजों के लिए सप्लाई हो रही है। ऐसे में कुछ देर के लिए जान आफत में आ गई थी।

घटनाक्रम से कुछ देर के लिए सहम गए परिजन

आनन-फानन में दौड़कर अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तुरंत ही 10 वैकल्पिक सिलेंडरो की व्यवस्था कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। वहीं, अस्पताल टेक्नीशियन ने भी तुरंत टूटी हुई ऑक्सीजन गैस की लाइन को पुनःजोड़कर आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू करने का प्रयास किया। घटनाक्रम का पता चलने पर मरीजों के साथ उनके परिजनों की भी धड़कनें बढ़ गई। लेकिन समय रहते ही सभी चीजें नियंत्रण में आ गई व हालात सामान्य हो गए।

एक दिन पहले भी हॉस्पिटल में हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व भी हॉस्पिटल में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं अस्पताल के पीछे चल रहे निर्माणधीन भवन के कई सामानो पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं। लेकिन इस बार अस्पताल ले गार्डो ने तत्परता दिखाते हुए दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। हालांकि, उनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Next Article