होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राजस्थान में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, भजनलाल सरकार ने किया ऐलान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
08:23 AM Jan 19, 2024 IST | Anil Prajapat

half-day holiday in Rajasthan : जयपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राजस्थान में आधे दिन की छुट्‌टी रहेगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर के केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार रात हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने इसकी घोषणा की। कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि हमने सीएम भजनलाल शर्मा से 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी की मांग की। लेकिन, अब आधे दिन की छुट्टी की घोषणा हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें:-22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन छुट्टी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 5 राज्यों में दिनभर अवकाश

राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे

आपको बता दें भजनलाल सरकार पहले ही राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर चुकी है। जिसके तहत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रदेशभर में शराब व मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावार अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर के ग्रेटर नगर निगम ने भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। 22 जनवरी को नगर निगम में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

देशभर में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसको लेकर सरकार ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए ताकि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देख सकें।

Next Article