For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

SI भर्ती 2021: हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई 7 जुलाई को, सरकार ने दी SIT रिपोर्ट की जानकारी

02:58 PM Jul 01, 2025 IST | SB DIGITAL
si भर्ती 2021  हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई 7 जुलाई को  सरकार ने दी sit रिपोर्ट की जानकारी
Advertisement

जयपुर: राजस्थान में वर्ष 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस बहुचर्चित मामले में अंतिम सुनवाई की तारीख 7 जुलाई 2025 तय की गई है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों को राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब और जांच रिपोर्ट पर प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए समय दिया है।

राज्य सरकार की दलीलें: अनियमितता के पर्याप्त प्रमाण नहीं

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने अदालत में पक्ष रखा.

  • उन्होंने कहा-सरकार ने SIT की रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाई है. भर्ती में चयनित 56 प्रतिशत अभ्यर्थी अन्य भर्तियों में भी सफल हुए हैं, जिससे यह नहीं कहा जा सकता कि सभी चयनित उम्मीदवार गलत हैं. 2021 की भर्ती और पिछली तीन भर्तियों के तुलनात्मक अध्ययन में कोई असामान्यता सामने नहीं आई है. इस भर्ती में बड़े स्तर पर किसी तरह की अनियमितता के प्रमाण नहीं मिले हैं.

महाधिवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना किसी ठोस सबूत के याचिकाओं के माध्यम से सरकार पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि SIT ने पूरी रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद ही एफआईआर दर्ज की थी और जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी गई थी.

हाईकोर्ट की टिप्पणी और आगे की प्रक्रिया

हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपना विस्तृत जवाब पेश कर दिया है. अब याचिकाकर्ता लिखित में प्रत्युत्तर दाखिल कर सकते हैं. अदालत ने संकेत दिया कि अगली सुनवाई शुक्रवार, 7 जुलाई 2025 को की जाएगी और यह अंतिम सुनवाई हो सकती है.

.