For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 से होगा परिवर्तन, जोधपुर पहुंचने के बाद जयपुर और अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी

12:05 PM Oct 11, 2024 IST | Arjun Gaur
बाड़मेर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में 15 से होगा परिवर्तन  जोधपुर पहुंचने के बाद जयपुर और अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी

इस समय परिवर्तन से 21 स्टेशनों के समय में भी बदलाव आएगा, जिससे बेहतर गतिशीलता और यात्री को सुविधाएं होगी

Advertisement

Railway News: जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से जोधपुर चलने वाली ट्रेन 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन 15 अक्टूबर से प्रभावी होगा। अब यह ट्रेन बाड़मेर से सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी और अपराह्न 3:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन दोपहर 12 बजे चलती थी।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस समय परिवर्तन से 21 स्टेशनों के समय में भी बदलाव आएगा, जिससे बेहतर गतिशीलता और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी।रेलवे द्वारा इस ट्रेन की जारी नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन बाड़मेर से दोपहर 12 बजे के स्थान पर सुबह 10 बजे रवाना होकर अपराह्न सवा तीन बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार बाड़मेर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे प्रस्थान कर उत्तरलाई 10.10 बजे आगमन व 10.12 बजे प्रस्थान,कवास 10.23 बजे आगमन व 10.24 बजे प्रस्थान,बनिया सांडा धोरा 10.35 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान,बायतु 10.46 बजे आगमन व 10.48 बजे प्रस्थान,भीमरलाई 11 बजे आगमन कर 11.01 बजे प्रस्थान और गोल 11.12 बजे आगमन कर 11.13 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन तिलवाड़ा स्टेशन पर 11.24 बजे आगमन व 11.25 बजे प्रस्थान,खेड़ टेम्पल 11.32 बजे आगमन व 11.33 बजे प्रस्थान,बालोतरा 11.40 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान,जानियाना 11.59 बजे आगमन व 12 बजे प्रस्थान,पारलू 12.09 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान और समदड़ी स्टेशन पर 12.20 बजे आगमन कर पांच मिनट ठहराव के बाद 12.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन अजीत 12.35 बजे आगमन व 12.36 बजे प्रस्थान,महेश नगर हाल्ट 12.43 बजे आगमन व 12.44 बजे प्रस्थान,धुंधाड़ा 12.53 बजे आगमन व 12.55 बजे प्रस्थान,दूदिया 1.05 बजे आगमन व 1.06 बजे प्रस्थान,सतलाना 1.13 बजे आगमन व 1.14 बजे प्रस्थान और लूनी जंक्शन स्टेशन पर 1.50 बजे आगमन कर 1.53 बजे प्रस्थान करेगी।

डीआरएम ने बताया कि ट्रेन हनवंत स्टेशन पर 2.03 बजे आगमन व 2.04 बजे प्रस्थान,सालावास 2.12 बजे आगमन कर 2.13 प्रस्थान,बासनी 2.20 बजे आगमन कर 2.22 बजे प्रस्थान,भगत की कोठी 2.30 बजे आगमन व 2.32 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बने जोधपुर पहुंच जाएगी।

अन्य प्रमुख ट्रेनों से मिलेगी कनेक्टिविटी
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 14896,बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन के पश्चात यात्रियों को जोधपुर से जयपुर इंटरसिटी तथा भगत की कोठी से चलने वाली लंबी दूरी की साप्ताहिक ट्रेनों से सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी जिससे उनका सफर आसान होगा। ट्रेन के ठहराव के स्टेशनों में कोई बदलाव नही किया गया है।

.