होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पुरानी संसद में ही चलेगा संसद का 5 दिन विशेष सत्र, कब होगा नई पार्लियामेंट का श्रीगणेश, आ गई तारीख

28 मई 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.
03:39 PM Sep 06, 2023 IST | Mukesh Kumar

New Parliament Building: गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में संसद की पहली कार्यवाही होगी। हालांकि संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही 18 सितंबर को पुराने भवन में ही शुरु होगी। ANI के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 28 मई 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था और इसे देशवासियों को समर्पित किया था।

जानिए नए और पुराने संसद भवन में क्या अंतर?

पुराना संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, जो वर्तमान में लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है। इस संसद भवन में वर्तमान जरूरतों के मुताबिक स्थान का अभाव था। दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था भी कम पड़ रही थी।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्यसभा दोनों के प्रस्ताव पारित कर सरकार से संसद के लिए नया भवन बनाने का आग्रह किया था। संसद का नवनिर्मित भवन भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक समृद्ध करने का काम करेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त है नया भवन

नया संसद भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो सदस्यों को अपने सदस्यों को अपने कामकाज को बेहतर ढंग से करने में मदद करेगा। नए संसद भवन से 888 सदस्य लोकसभा में एकसाथ बैठ सकेंगे। संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा 543 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठने की उच्चतम व्यवस्था है। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा।

पीएम मोदी ने किया था नए संसद भवन का शिलान्यास

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड वक्त में तैयार किया गया है।

Next Article