For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

मयूर स्कूल में बच्चो की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

11:21 PM Nov 20, 2024 IST | Anand Kumar
मयूर स्कूल में बच्चो की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर के मयूर चौपासनी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने परिवार के साथ शिरकत की. समारोह की अध्यक्षता पूर्व महाराजा गज सिंह ने की जबकि पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह और पूर्व महारानी हेमलता राजे भी इस अवसर पर मौजूद रहे. बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनका परिवार काफी प्रभावित नजर आया. बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ विभिन्न आकर्षक प्रस्तुति पेश की.जोधपुर के मयूर चौपासनी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसके गवाह खुद देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बने. इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया.

Advertisement

स्कूल के इतिहास पर डाला प्रकाश

प्राचार्य शरद तिवारी ने प्रारंभ में प्रगति रिपोर्ट पेश की तो पूर्व महाराजा गज सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर स्कूल के बच्चे ने नृत्य, संगीत एवं नाट्याभिनय, आर्केस्ट्रा एवं बैगपाइपर बैण्ड की प्रस्तुतियों के साथ यह वार्षिकोत्सव गैजेट्स एवं नैसर्गिक मानवीय क्षमताओं और आवश्यकताओं के संतुलन की पहल करते हुए राजस्थानी संस्कृति के रंगों को प्रत्यक्ष करते नजर आए. विद्यालय के 72 विद्यार्थियों के द्वारा सोशल मीडिया और गैजेट्स के साथ दैनिक जीवन के संतुलन की पहल करता हुआ नाटक ‘बहुत देर न हो जाए’ रहा,इसके द्वारा विद्यालय स्क्रीन एडिक्शन और सोशल साइट्स तथा शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के नैसर्गिक विकास में संतुलन रखने की राह दिखाता नजर आया.वहीं कार्यक्रम में एक ऑन स्क्रीन प्रजेण्टेशन ‘‘स्कूल लाइफ तड़का लगाके’’ द्वारा विद्यार्थी अपनी रुचि और कौशल को करियर में बदलने की जद्दोजहद करते वर्तमान पीढ़ी को नई राह दिखाने का प्रयास किया गया.

इस तरह अभिभूत हुए बच्चो की आकर्षक प्रस्तुतियों से
कार्यक्रम में 130 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आर्केस्ट्रा, बैगपाइपर बैण्ड के साथ सेलेब्रेशन डांस, सी. एण्ड आर. डांस, लुकिंग एण्ड पोपिंग डांस, शिक्षा डांस और रेट डांस के साथ राजस्थानी संस्कृति और लोक साहित्य के रंगों से ढलती सांझ में संस्कृति के रंगों की महक रस घोलती नजर आई.समारोह में चौपासनी शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की और इस आयोजन में आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया.

पूर्व राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को दी बधाई
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए इस आयोजन में आमंत्रित करने पर खुशी जताई और कहा कि मैं बच्चो को बधाई देना चाहता हूं. यहां के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी वह बधाई के पात्र है. काफी अच्छा टेलेंट यहां के बच्चो में है. उन्होने विद्यार्थियों को कहा कि वह काफी खुशनसीब है कि वह इस तरह की उच्च स्तरीय शिक्षा को प्राप्त कर रहे है. वही उन्होने शिक्षको को भी बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र और समाज में उनका अहम रोल बताया. वही उन्होने इस दौरान महाराजा उम्मेद सिंह और सरप्रताप के योगदान की सराहना भी की.

.