'मुझे लगा फायरिंग हो रही'…पटाखों का शोर सुन घबराया विदेशी टूरिस्ट, फिर लगा दी दूसरी मंजिल से छलांग
Jaipur: जयपुर में एक अजीबों गरीब मामला देखन को मिला है। जहां पर आतिशबाजी की आवाज सुन कर एक विदेशी पर्यटक होटल की खिड़की से कूद गया। जिसका पहला पहले तो होटल में प्राथमिक उपचार करावाया गया और बाद में जयपुरिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। एडि.डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी ने बताया फिन वैटले के कई जगह पर चोट लगी है।
नींद में लगा कोई चला रहा है गोली
पर्यटक फिन वैटले ने पुलिस को बताया कि वह कमरे में सो रहा थे। अचानक उसे लगा कि किसी ने उस पर गोली चला दी है। वह उन लोगों पर फायरिंग भी कर रहा है. कुछ ही देर में बाद लगा कि कुछ लोग फायरिंग करते हुए उनके कमरे में घुस आए है। इसके बाद वह खिड़की से कूद गया। इसके बाद उसे पता चला कि वह गिर गया है।
नींद में चलने की बीमारी
जयपुरिया अस्पताल के डॉक्टरों बताते है कि विदेशी पर्यटक उस समय नींद में था। नींद में चलने या एक्ट करने की बीमारी के कारण रात को एकाएक पटाखे चले तो वह डर गया। इसके बाद वह नीचे कूद गया। उसके शरीर पर कूदने से कई जगहों पर चोटे भी लगी हैं।
7 सितंबर को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस लिए रात को कई जगह आतिशबाजी की जा रही थी।