For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पुष्कर मेले में खास रहा सरोवर में संतो का शाही स्नान,बैंड बाजे के साथ इस तरह निकली थी शोभायात्रा

01:01 PM Nov 14, 2024 IST | Anand Kumar
पुष्कर मेले में खास रहा सरोवर में संतो का शाही स्नान बैंड बाजे के साथ इस तरह निकली थी शोभायात्रा

Pushkar mela: राजस्थान के अजमेर संभाग में आयोजित होने वाले पुष्कर मेले का हर किसी को इंतजार रहता है. इस मेले को लेकर देशी विदेशी पर्यटक जहां काफी उत्साहित रहते है तो वही इस मेले के दौरान गुरूवार सुबह पुष्कर सरोवर में ब्रह्म चौदस पर साधु-संतों ने शाही स्नान किया. हर साल की तरह इस बार भी सेन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सेवा आचार्य स्वामी अचलानंद आचार्य और राम रमैया आश्रम के महंत प्रेम आनंद महाराज के साथ सभी साधु-संतों ने शाही स्नान किया. सन्यास आश्रम से सुबह बैंड के साथ शोभायात्रा निकाली गई, भजन के साथ पुष्कर के अलग-अलग बाजारों से मंदिर होते हुए सप्त ऋषि घाट पहुंची.जो आज के दिन काफी खास रहा.

Advertisement

स्नान के बाद साधु संतो ने कही यह बात

साधु संतों द्वारा पुष्कर मेले के दौरान पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट और वराह घाट सहित अलग-अलग घाटों पर शाही स्नान किया. संतों ने इस दौरान कहा कि सभी लोग एक दूसरे से मिलकर रहें. भारत देश प्रतिदिन उन्नति की राह पर चले, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बच्चे अपने माता-पिता का आदर करें. साधु संतों ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील की.

पुष्कर मेले में लगाई भक्तो ने आस्था की डुबकी

पुष्कर मेले में आज हर किसी ने जहां आस्था की डुबकी लगाई तो वही कई श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. पुष्कर सरोवर में स्नान के बाद ब्रह्माजी के दर्शन किए. 15 नवंबर को पुष्कर में धार्मिक मेले का समापन होगा.

बडे बडे कलाकार रहते है आने को उत्साहित

पुष्कर में आयोजित होने वाला यह मेला काफी खास रहता है और मेले के दौरान पुष्कर और अजमेर में लगभग होटल्स में नॉ रूम्स की स्थिति रहती है. पुष्कर मेले में बड़े बड़े कलाकार आते हैं. 11 नवंबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजन की प्रस्तुति दी. अनूप जलोटा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेला मैदान पहुंचे. भजन सम्राट जलोटा ने 'चिट्ठी न कोई संदेश, कहां तुम चले गए' गीत से शुरुआत की और मेले की शाम का माहौल बनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

.