राजे और जोशी से BJP विधायकों का अलग-अलग मिलने का सिलसिला जारी! जानिए किस ने किससे की मुलाकात
राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कवायत तेज हो गई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, विधायक बनने से लेकर अब तक 30 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है।
राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कवायत तेज हो गई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, विधायक बनने से लेकर अब तक 30 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है।
Jaipur News: राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर कवायत तेज हो गई है। जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, विधायक बनने से लेकर अब तक 30 विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है। इधर,15 विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने पहुंचे है। इनमें से 6 विधायक ऐसे हैं जो दोनों नेताओं के पास गए थे।
ये 30 विधायक वसुंधरा से मिले
पचपदरा(बाड़मेर) से अरुण चौधरी
लूणी(जोधपुर) से जोगाराम पटेल
भादरा(हनुमानगढ़) से संजीव बेनीवाल
करौली से दर्शन सिंह
डेगाना(नागौर) से अजय सिंह किलक
बहरोड़(अलवर) से जसवंत यादव
मालवीय नगर(जयपुर) से कालीचरण सराफ
शेरगढ़(जोधपुर) से बाबू सिंह राठौड़
दूदू(जयपुर) से प्रेमचंद बैरवा
मनोहरपुर थाना(झालावाड़) से गोविंद रानीपुरिया
किशनगंज (बारां) से ललित मीणा
अंता(बारां) से कंवरलाल मीणा
बारां से राधेश्याम बैरवा
डग(झालावाड़) से कालूलाल मीणा
गुडामालानी(बाड़मेर) से केके विश्नोई
सिकराय(दौसा) से विक्रम बंशीवाल
बांदीकुई(दौसा) से भागचंद टाकड़ा
नसीराबाद(अजमेर) से रामस्वरूप लांबा
छबड़ा(बारां) से प्रताप सिंह सिंघवी
जहाजपुर(भीलवाड़ा) से गोपीचंद मीणा
वैर(भरतपुर) से बहादुर सिंह कोली
ब्यावर(अजमेर) से शंकर सिंह रावत
जायल(नागौर) से मंजू बाघमार
नावां (नागौर) से विजय सिंह चौधरी
पिंडवाड़ा-आबू रोड(सिरोही) से समाराम गरासिया
निवाई(टोंक) से रामसहाय वर्मा
बाली(पाली) से पुष्पेंद्र सिंह राणावत
केकड़ी(अजमेर) से शत्रुघ्न गौतम
लोहावट(जोधपुर) से गजेंद्र खींवसर
सादुलशहर(श्रीगंगानगर) गुरवीर सिंह
15 विधायक सीपी जोशी से मिले
नगर(भरतपुर) जवाहर सिंह बेडम
मांडल(भीलवाड़ा) से उदयलाल भडाना
डीग-कुम्हेर(भरतपुर) से शैलेष सिंह
लूणी(जोधपुर) से जोगाराम पटेल
बिलाड़ा(जोधपुर) से अर्जुनलाल गर्ग
गुरवीर सिंह(श्रीगंगानगर)
भीम(राजसमंद) से हरि सिंह रावत
ब्यावर(अजमेर) से शंकर सिंह रावत
कामां(भरतपुर) नौक्षम चौधरी
जहाजपुर(भीलवाड़ा) गोपीचंद मीणा
सिविल लाइंस(जयपुर) से गोपाल शर्मा
सांगानेर(जयपुर) से भजनलाल शर्मा
अजमेर उत्तर(अजमेर) से वासुदेव देवनानी
वैर(भरतपुर) से बहादुर सिंह कोली
शिव(बाड़मेर) सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी