Weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगा सर्दी का प्रकोप, मौसम विभाग ने जताई आगामी दिनों में मावठ होने की संभावना
Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है साथ ही मौसम विभाग में आगामी दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में मावठ होने की संभावना जताई है जिससे कि सर्दी का प्रकोप और ज्यादा बढ़ेगा. जयपुर में आगामी दिनों के बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
आगामी 7 दिनों तक मौसम का हाल
जयपुर में अगले 7 दिनों तक बादल छाएं रहने की संभावना है, जिसमें तापमान में गिरावट देखी जाएगी. 3 दिसंबर को अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा, जिसमें अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 7 दिनों में तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.