होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कोटा में कोचिंग छात्रों की मनोकामना दीवार, इस मंदिर में किसी का छलकता है दर्द…कोई उकेरता है सपने

अपने घर से दूर सपनों को सकार करने के लिए लाखों विधार्थी राजस्थान के कोटा में पढाई करने के लिए आते है। पिछले कुछ महिनों से यहां पर छात्रों की सुसाइड करने के बढते मामलों की देशभर में चर्चा हो रही है।
03:11 PM Sep 08, 2023 IST | Kunal bhatnagar

Jaipur: अपने घर से दूर सपनों को सकार करने के लिए लाखों विधार्थी राजस्थान के कोटा में पढाई करने के लिए आते है। पिछले कुछ महिनों से यहां पर छात्रों की सुसाइड करने के बढते मामलों की देशभर में चर्चा हो रही है।

कोटा में एक जगह ऐसी भी है जहां पर छात्र अपनी समस्याओं और अपने सपनों के बारें में बात करते है। कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित इस मंदिर की दीवारों पर छात्रों ने भावनात्मक बातें लिखकर जाते है।

दिवारों पर लिखते है मन की बात

यहां पर पढाई करने वाले छात्र बताते है कि इस मंदिर की दीवारों पर छात्र कई सालों से अपनी भावनाएं लिखते आ रहे हैं। इस मंदिर पर अपनी भावनाएं लिखते हुए छात्रों को रोना आ जाता है। इस मंदिर की दीवारों पर लिखी बातें पढ़कर आपको यहां रह रहें बच्चों का दर्द समझ आएगा।

छात्रों ने कहा मंदिर में आकर मिलता है सुकून

मंदिर की दिवारों पर लिखने को लेकर छात्र बताते है कि यह मंदिर अपने परिवार से दूर रहने वाले बच्चों के लिए एक घर की तरह है। यहां कोई हर कोई कुछ ना कुच बनने के लिए आता है। छात्र कहते है कि यहां मंदिर में आकर सुकून सा मिलता है। यहां हम आकर अपने मन की बात लिख सकते है।

तलवंडी इलाके में है मंदिर

कोटा के तलवंडी इलाके में स्थित इस मंदिर की दीवारों पर छात्र मार्कर से अपने मन की बात लिखते हैं। अपने सपनों को सकार करने के लिए यहां आकर प्रार्थना करते हैं। मंदिर की दिवार पर एक छात्र ने लिखा है कि हे कृष्णा भगवान, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मुझे बहुत कुछ दिया। NEET 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बस एक आशीर्वाद दे। मुझे बी.एच.यू. मेडिकल कॉलेज दिलवा दीजिए।

सबसे कीमती चीज़ है जिंदगी…

वहीं एक छात्र ने लिखा है कि भगवान सभी को इतनी हिम्मत दे कि वो अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में न सोचें। सबसे कीमती चीज़ है जिंदगी, वो भी जो उन्हें अपने माता-पिता से मिली है। उन्हें यह विचार कभी न दें।

इस तरह के लिखे हैं कमेंट

Next Article