Weather Update: राजस्थान में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने से बढ़ेगा सर्दी का असर, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 10 दिसंबर से कई शहरों में शीतलहर यानी कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
वेस्टर्न डिर्स्टबेंस होगा एक्टिव
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में देखने को मिल सकता है. हिमाचल और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में 8-9 दिसंबर को बर्फबारी होने की आशंका है. ऐसे में यहां से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान, एमपी और यूपी सहित अन्य प्रदेशों में ठंड बढ़ाएंगी. वहीं, 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों में भी कोल्ड-वेव चलने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से लुढ़का तापमान
अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, हालांकि 7-8 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.