टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर तीसरी बड़ी जीत, कंगारुओं को 132 रन से किया परास्त
जयपुर। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ। उनके 5 विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज ढाई दिन में एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर तीसरी बड़ी जीत रही।
इससे पूर्व 1997-98 में भारत ने कोलकाता टेस्ट पारी और 219 रनों से व 2012-13 हैदराबाद टेस्ट पारी और 135 रनों से जीता था। इससे पूर्व सुबह अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढत ले ली थी ।
जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच… जुर्माना भी लगा
हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। हालांकि मैदानी अंपायर की जानकारी के बिना हाथ में मरहम लगाने के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में बखूबी फांसकर 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को 2 और शमी को 2 विकेट मिले। इससे पहले भारत ने शुक्रवार के स्कोर 7 विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। जडेजा 70 रन पर टॉड मरफी को अपना विकेट गंवा बैठे। पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया।