होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अगले सप्ताह से तेज होगी धूप की तपिश, कई शहरों का बढ़ेगा तापमान

प्रदेश में अब धीरे-धीरे गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। अगले सप्ताह की शुरुआत से ही कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश में मंगलवार को तापमान में उतार चढ़ाव देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है।
09:02 AM Mar 20, 2024 IST | BHUP SINGH

जयपुर। प्रदेश में अब धीरे-धीरे गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। अगले सप्ताह की शुरुआत से ही कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश में मंगलवार को तापमान में उतार चढ़ाव देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है। वहीं पश्चिम से गर्म हवाएं चल सकती है। कोटा, उदयपुर, बारां, सिरोही, जोधपुर समेत अन्य शहरों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। इससे सुबह-शाम हल्की सर्दी रही। सबसे ठंडी रात अलवर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार को बाड़मेर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 2 युवकों ने बुजुर्ग महिला से सोने का लॉकेट छीना, फिर 40 मीटर घसीटा

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट में राज्य में अगले 5 दिन आसमान साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। पिलानी, सीकर, बाड़मेर, चूरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई। बाड़मेर में तापमान एक डिग्री बढ़कर 18.8, चूरू में पारा बढ़कर 15.4, पिलानी में तापमान 14.1 और सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में दिन का तापमान 30 और चूरू-पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली में न्यूनतम तापमान 10.8, हनुमानगढ़ में 11.9, फतेहपुर-सीकर में 12 और जालोर में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजधानी में दिखा गर्मी का असर

राजधानी जयपुर में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान एक डिग्री बढ़कर 31.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप रही। यहां अगले चार-पांच दिन आसमान साफ रहने और दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।

अगले सप्ताह से तेज होगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि तापमान में ये उतार-चढ़ाव अगले दो-तीन दिन और रहेगा। अगले सप्ताह से राज्य में गर्मी तेज होने लगेगी। पश्चिम से सीधी गर्म हवाएं राजस्थान में आने से यहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। सरहदी जिलों में दिन और रात में गर्मी तेज होने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर31.816.9
अलवर3010.2
जयपुर31.416.6
पिलानी3214.1
सीकर3012
कोटा32.114.9
चित्तौड़गढ़32.614
उदयपुर31.513.6
धौलपुर3115
बारां 31.810.8
डूंगरपुर34.417.6
सिरोही32.312.5
फतेहपुर32.112
करौली31.510.9
बाड़मेर36.318.8
पाली32.412.6
जैसलमेर35.219
जोधपुर 33.615.9
बीकानेर33.219.3
चूरू32.115.4
गंगानगर31.5 15.5
हनुमानगढ़ 30.411.9
जालौर 34.8 13.6
Next Article