सूर्य देव ने किया रामलला को तिलक, श्रद्धालु कर रहे आराध्य के दर्शन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नवमी पर आस्था की बयार बह रही है. पूरा शहर राममय नजर आ रहा है. राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. आज रामलला का सूर्य की किरणों से तिलक हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर का परिसर भक्तिमय हो गया. इस दौरान भक्तों ने भगवान राम और माता सीता के जयकारे लगाए.

अयोध्या में भक्तों का जमावड़ा
इस मौके पर पूरा मंदिर परिसर राममय हो उठा. राम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. रविवार को सुबह से ही राम मंदिर में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई थी. राम लला के सूर्य तिलक के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी लोग राम मंदिर पहुंचे और इसके साक्षी बने. राम मंदिर में आने वाले भक्तों पर सरयू के पानी की ड्रोन से बारिश की गई. राम मंदिर आए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं का कहना है कि वह इतनी उत्साहित हैं कि उन्हें गर्मी का भी अहसास नहीं हो रहा है.

सूर्य की किरणें परावर्तित हो कर पहुंची
मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।