For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में छात्रों ने की तालाबंदी, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

04:05 PM Jan 10, 2023 IST | Sanjay Raiswal
हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय में छात्रों ने की तालाबंदी  आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

जयपुर। राजस्थान के जयपुर की हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, बाद में प्रशासनिक भवन पर भी ताला जड़ दिया। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय हमारी मांगों को नहीं मानेगी, तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

Advertisement

हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष सोमू आनंद ने कहा कि 3 साल से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अब तक विश्वविद्याल में बैठने की तक की व्यवस्था नहीं है। इस डिजिटल जमाने में विश्वविद्याल में कई सालों से कंप्यूटर खराब पड़े है। यहां रखे कंप्यूटर रखे-रखे कबाड़ हो रहे है।

कंप्यूटरों में वीडियो, ऑडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर तक उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट सेल काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से 3 वर्ष से यूनिवर्सिटी में किसी भी छात्र को प्लेसमेंट तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगो पर कोई एक्शन नहीं लेता, हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्र संघ उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन जब तक हमारी मांगों पर ठोस एक्शन नहीं लेगा, तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

छात्रों की ये हैं प्रमुख मांगे…

बीए फर्स्ट सेमेस्टर में 87 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन उस क्लासरूम में 50 विद्यार्थी भी नहीं बैठ सकते हैं। ऐसे और भी कई विभाग हैं, जिनकी संख्या के मुताबिक क्लासरूम उपलब्ध नहीं हैं। संख्या के मुताबिक क्लासरूम आवंटित किया जाए।

डिजिटल लैब और मल्टीमीडिया स्टूडियो की व्यवस्था बेहतर करवाई जाए। 10 साल पुराने और खराब पड़े कंप्यूटर की जगह नए लाए जाए। फोटो, वीडियो और ऑडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए जाए।

जब तक यह व्यवस्था सुदृढ नहीं होती, तब तक 75 फीसदी उपस्थिति (अटेंडेन्स) की बाध्यता वाले आदेश को वापस लिया जाए। इसके साथ ही किसी भी स्टूडेंट को परीक्षा देने से वंचित (रोका) ना रखा जाए।

यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल को सक्रिय किया जाए। ताकि स्टूडेंट्स को रोजगार मिल सके।
यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी भी शुरू करवाई जाए। जो स्टूडेंट्स के लिए सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहे।

ग्राउंड फ्लोर पर स्टूडेंट्स के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

शैक्षणिक कैम्पस में स्टूडेंट्स के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

.