For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान उपचुनाव में दिखा डांस पॉलिटिक्स का जलवा,फिर भी दो नेता हो गए फेल,पायलट हो हुए पास

12:54 PM Nov 24, 2024 IST | Anand Kumar
राजस्थान उपचुनाव में दिखा डांस पॉलिटिक्स का जलवा फिर भी दो नेता हो गए फेल पायलट हो हुए पास

Dance Politics By-Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान चाहे भाजपा हो,कांग्रेस हो या फिर आरएलपी के अलावा अन्य राजनीतक पार्टिया सभी ने अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से मेहनत की तो वही इस दौरान चुनाव प्रचार के तहत डांस पॉलिटिक्स भी खूब देखने को मिली. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर मंत्री किरोड़ी मीणा के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता भी थिरकते नजर आए. लेकिन, क्या आपको पता है कि जहां—जहां नेताओं ने डांस किया. उन सीटों पर कौन पास हुआ और कौन फेल? तो हम आपको बताते है कि किसकी डांस पॉलिटिक्स का जादू चला और किसका नही.

Advertisement

मीणा और बेनीवाल दोनो ही डांस पॉलिटिक्स में फैल

दौसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और सचिन पायलट ने प्रचार के दौरान डांस किया. वहीं, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी थिरकने में पीछे नहीं रहे. आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी डांस करते नजर आए. लेकिन इसमें बात करे तो किरोड़ी मीणा और हनुमान बेनीवाल का जादू नहीं चल पाया.

मीणा हारे तो पायलट का चला डांस का जादू

दौसा की बात करे तो यहां पर मुकाबला काफी रोचक रहा. यहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो जनता ने दीनदयाल बैरवा को अपना विधायक चुना. इसके साथ ही लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने तिकड़ी भी बना ली. प्रदेश में हुए सात उपचुनाव में एकमात्र दौसा सीट ही कांग्रेस बचाने में कामयाब रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर डांस किया था. दौसा में पायलट की डांस पॉलिटिक्स से कांग्रेस को सफलता मिली. किरोड़ी मीणा ने भी डांस किया तो उनका डांस का जादू नही चल पाया और उनको हार का मुहॅं देखना पडा.

डांस पॉलिटिक्स ने तोडा 16 साल का आरएलपी का कब्जा

नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में तो उपचुनाव के दौरान डांस पॉलिटिक्स का कुछ इस कदर जादू चल गया कि खींवसर में 16 साल के बाद कही जाकर भाजपा ने जीत दर्ज की. यहां खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी थिरकने में पीछे नहीं रहे थे. वहीं, आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी डांस करते नजर आए थे. लेकिन, खींवसर सीट बेनीवाल के हाथ से फिसल गई. यहां भाजपा ने 16 साल बाद एक बार फिर जीत दर्ज की.

इतने वोटो से जीत दर्ज की भाजपा प्रत्याशी ने

भाजपा के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13901 वोट से जीत दर्ज की, डांगा को कुल एक लाख, 8 हजार 628 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर आरएलपी की कनिका बेनीवाल रही, जिन्हें 94,727 वोट मिले.

.