होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया PTI का रिजल्ट, 3580 हुए सेलेक्ट  

08:28 AM Jun 01, 2023 IST | Supriya Sarkaar
Staff Selection Board released list PTI result released 3580 selected

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से सफल रहे 3580 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें जनरल कैटेगरी के 4899 पदों पर 3433 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है, वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 147 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंच पाए हैं। 

इसके साथ ही बोर्ड ने डॉक्यूमेंट में कमी के चलते 878 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट भी जारी की है। इन अभ्यर्थियों को 7 दिन में एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने का मौका दिया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई के 5546 पदों के लिए पिछले साल 25 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। 

इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4899 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 647 पद रखे गए थे। बोर्ड ने पिछले साल 21 अक्टूबर को पदों से दुगुने अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी जिनमें से अंतिम रूप से चयनितों को 7 महीने बाद अब पोस्टिंग दी गई है। बोर्ड की ओर से 25 सितम्बर को जयपुर के 143 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 53234 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

PTI भर्ती परीक्षा  फाइनल कटऑफ 

क्षेत्र कटऑफ 

सामान्य 269.77 

ओबीसी             175.8889 

ईडब्ल्यूएस 184.55 

एमबीसी 184.55 

एससी 165.09 

एसटी 165.09

(Also Read- Agniveer Recruitment: सेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख से पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी शानदार सैलरी)

Next Article