पिता की मौत का क्रिया कर्म करते वक्त गई बेटे की जान
झालावाड़। झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिता की मौत का क्रिया कर्म करते वक्त नदी में डूबने से बेटे की जान चली गई। पिता के मृत्यु के बाद तीसरे के कार्यक्रम के लिए परिवार के लोग बुधवार सुबह कालीसिंध नदी की मुंडेरी पुलिया पर पहुंचे थे। इस दौरान नदी में नहाते वक्त डूबने से बेटे की मौत हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, कई घंटों की मशक्कत के बाद भी युवक का शव नहीं मिला है।
मृतक के भाई नंदकिशोर ने बताया कि पिता के क्रिया कर्म की रस्म निभाते वक्त भाई बजरंग लाल कालीसिंध नदी में उतरा था। लेकिन, गहरे पानी की जाने से वह डूब गया। परिजनों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन शव अभी तक नहीं मिला है।
झालावाड़ डीएसपी ब्रजमोहन मीना ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखन्दा धनवास गांव निवासी युवक बजरंग लाल अपने पिता की मृत्यु होने के बाद बुधवार तीसरे के क्रिया कर्म के कार्यक्रम के लिए झालावाड़ की कालीसिंध नदी की छोटी मुंडेरी पुलिया पर पहुंचा था। इस दौरान परिजनों के साथ क्रिया कर्म की रस्म निभाते वक्त वह नहाने के लिए नदी में गया। लेकिन नदी के गहरे पानी मे जाने से युवक डूब गया।
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस के गोताखोर को बुलाया गया। लेकिन, अभी तक युवक का शव नही मिला है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए कोटा और जयपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलवाया है।