For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

खरगे की नई टीम में शशि थरूर और सचिन पायलट…देखें-CWC की नई लिस्ट में किस-किसको मिली जगह?

राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की नई टीम का ऐलान कर दिया है।
02:49 PM Aug 20, 2023 IST | Anil Prajapat
खरगे की नई टीम में शशि थरूर और सचिन पायलट…देखें cwc की नई लिस्ट में किस किसको मिली जगह

CWC new list : नई दिल्ली। राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की नई टीम का ऐलान कर दिया है। खरगे की नई टीम में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को शामिल किया गया है। इसके अलावा महेंद्रजीत मालवीय बांसवाड़ा की भी नई टीम में एंट्री हुई है। हालांकि, रघुवीर मीणा को टीम से बाहर कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) का गठन किया।

Advertisement

कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी लिस्ट के मुताबिक 39 सीडब्ल्यूसी मेंबर्स बनाए गए है। इसके अलावा 18 स्थायी आमंत्रित, 14 प्रभारी, 9 विशेष आमंत्रित और पूर्व पदाधिकारी बनाए गए है। रविवार को जारी लिस्ट के मुताबिक सीडब्‍ल्‍यूसी में खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, शशि थरूर, जयराम रमेश, सचिन पायलट समेत कुल 39 सदस्‍य होंगे।

खड़गे की टीम में किसे मिली जगह?

कांग्रेस कार्यसमिति में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहवला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोकराव चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कुमारी शैलजा, गईखंगम गंगमई, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है।

ये बने स्थायी आमंत्रित मेंबर्स

वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक हमीद, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गिरीश राया चोदनकर, टी सुब्बारामी रेड्डी, के राजू, चन्द्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा और सुदीप रॉय बर्मन स्थायी आमंत्रित मेंबर्स बनाया गया है।

ये बने प्रभारी

डॉ. ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, डॉ. अजॉय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, सुखविंदर सिंह रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंद्र यादव और मनीष चतरथ को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ये बने विशेष आमंत्रित मेंबर्स

पल्लम राजू, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, कोडिकुनिल सुरेश, यशोमति ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणिति शिंदे, अलका लांबा और वामशी चंद रेड्डी विशेष आमंत्रित मेंबर बनाया गया है।

ये बने पदेन सदस्य

इसके अलावा आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज कुन्दन, एनएसयूआई अध्यक्ष नीता डिसूजा, सेवादल के मुख्य संगठन लालजी देसाई को पदेन सदस्य बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-‘राजस्थान में 6 बार आ चुके PM मोदी, लेकिन इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा’ CM गहलोत का BJP पर तंज

.