होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

गिरते हुए बाजार में रॉकेट बना ये सरकारी कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 271% का मल्टीबैगर रिटर्न

01:50 PM Jan 17, 2024 IST | Mukesh Kumar

शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच सरकारी रिफाइनरी कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Chennai Petroleum Corporation Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 868.20 रुपए के भाव तक पहुंच गया है। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखने को भी मिली है। बता दें कि शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली रही है और सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

विदेशी निवेशकों ने जताया भरोसा
चेन्नई पेट्रोलियम पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का भरोसा बढ़ रहा है। चेन्नई पेट्रोलियम के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर तिमाही में FII की हिस्सेदारी 14.7% के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले के फाइनेंशियली ईयर की इसी तिमाही के दौरान FII के पास कंपनी में 4.7% हिस्सेदारी थी। वहीं सितंबर 2023 तिमाही के दौरान FII की हिस्सेदारी 11.4% थी। कंपनी के कुछ प्रमुख फॉरेन इन्वेस्टर्स में पोलुनिन इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप फंड एलएलसी और सिटी ऑफ न्यूयॉर्क ग्रुप ट्रस्ट शामिल हैं।

स्टॉक ने कब कितना दिया रिटर्न
पिछले 1 साल में चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि 17 जनवरी 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 229.85 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 852 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान चेन्नई पेट्रोलियम लिमिटेड ने 271% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2020 में यह शेयर 47.70 रुपए के भाव था। जो अभी की कीमत से देखें तो 1670% के पॉजिटिव रिटर्न को दिखाता है। बता दें कि 15 जनवरी को शेयर ने 907.95 के नए ऑल टाइम हाई को टच किया था।

22 जनवरी को तिमाही नतीजे
चेन्नई पेट्रोलियम लिमिटेड के शेयरों के तिमाही नतीजे 22 जनवरी 2024 को जारी होने की उम्मीद है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1195 करोड़ का मुनाफा बुक किया था, जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही के 556 करोड़ की तुलना में 115% ज्यादा है। फाइनेंशियली ईयर 24 की दूसरी तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 14745 रुपए करोड़ के राजस्व की तुलना में 165445 करोड़ रुपए रहा है, जो 12.20 फीसदी ज्यादा है।

Next Article