For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पठान का कहीं विरोध तो कहीं जश्न, जयपुर में दिखी शाहरुख की दीवानगी, तोड़े टिकट प्राइज के रिकॉर्ड

04:31 PM Jan 27, 2023 IST | Sanjay Raiswal
पठान का कहीं विरोध तो कहीं जश्न  जयपुर में दिखी शाहरुख की दीवानगी  तोड़े टिकट प्राइज के रिकॉर्ड

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों के बाद रिलीज हो गई है। देश भर में पठान फिल्म का कहीं विरोध तो कहीं जश्न मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। दरअसल, कोरोनाकाल के बाद शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है। ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान दो दिन में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है।

Advertisement

रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की पठान को टिकट खिड़की पर एडवांस बुकिंग में जोरदार रिस्पॉन्स देखने के मिला। कमाई के मामले में फिल्म पठान ने केजीएफ 2 और आरआरआर को पीछे छोड़ दिया। अगर हम इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो पठान ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। वहीं गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पठान फिल्म को भरपूर फायदा मिला। इस जोरदार कलेक्शन के बाद पठान का कलेक्शन126.5 करोड़ पहुंच गया है।

जयपुर में टिकट प्राइज के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे

वहीं राजधानी जयपुर में भी फिल्म पठान के टिकट प्राइज के भी अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए है। जानकारी के मुताबिक, अब तक की हिस्ट्री में पहली बार किसी फिल्म के टिकट प्राइज 1100 रुपए तक पहुंच गए है। जयपुर के आइनॉक्स जीटी सेंट्रल में पहले दिन से इग्निशिया में 1100 रुपए के टिकट दर रखी गई है। टिकट प्राइज इतने ज्यादा होने के बावजूद यहां पिछले तीन दिन से शो हाउसफुल जा रहे है।

कई सालों बाद सिनेमाघरों में लौटी रौनक

वहीं आइनॉक्स के मार्केटिंग मैनेजर संजीव शर्मा ने बताया कि पठान रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों की रौनक देखने को मिल गई है। देशभर में इस फिल्म के टिकट प्राइज बढ़ाए गए है। हमारे यहां 250 से 1100 रुपए के टिकट प्राइज है। इग्निशिया की टिकट प्राइज 1100 है, इसमें सारी सीट्स रिक्लाइनर है। तीसरे दिन तक सभी स्क्रीन फुल चल रही है। कोराना के बाद यह सबसे बड़ी फिल्म साबित हो रही है, जो सिनेमाघरों के लिए अच्छे दिन की तरह है।

सिनेमाघरों से जुड़े अमिताभ जैन ने बताया कि जयपुर में पहली बार इतनी बड़ी प्राइज देखने को मिल रही है और सिनेमाघरों के सुखद संकेत यह है कि इतनी बड़ी प्राइज में पूरा शो हाउसफुल है। हालांकि शहर में अलग-अलग जगह टिकट का प्राइज अलग है और यह 100 रुपए से भी शुरू हो रहा है। सिंगल स्क्रीन्स के लिए यह फिल्म वरदान साबित हो रही है। राजमंदिर, जैम, कोहिनूर सहित कई सिंगल स्क्रीन पर कई साल बाद हाउसफुल शो जा रहे है।

पूरा शो बुक करवाया

शाहरुख खान के फैन क्लब एसआरके यूनिव​र्स ने गुरुवार को भी एक मल्टीप्लेक्स में पूरा एक शो बुक करवाया और इसमें यंगस्टर्स पठान की रिलीज को सेलिब्रेट करते दिखे। क्लब के सदस्यों ने एक एनजीओ के बच्चों को भी पठान मूवी दिखाई।

एसआरके फैन ने बुक कराया पूरा सिनेमा हॉल

वहीं बुधवार को भी राजस्थान के जयपुर में भी एसआरके फैन क्लब ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया। फैन क्लब ने जयपुर के राज मंदिर सिमेना हॉल को ही बुक कराया। फिल्म के टिकट शहरुख खान के अन्य फैंस को बांटे गए। सिनेमा हॉल के मैनेजर अशोक राठौड़ ने बताया कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म देखने के लिए 900 से अधिक लोग आए थे।

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए प्रति लोगों की एक अलग ही दीवानगी है। इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम देखने के लिए एसआरके फैंस क्लब ने पहले दिन सभी शो बुक कर लिए थे।

कोटा में पठान को लेकर हंगामा

वहीं गुरुवार को कोटा में अलग तरह का हंगामा पठान मूवी को लेकर देखने को मिला। सिनेमाघर में दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। साथ ही कुछ दर्शन कैंटीन में लूटपाट करने लग गए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, भीमगंजमंडी थाने में स्टेशन रोड पर स्थित नटराज एडलैब्ज में पठान फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। गुरुवार को सिनेमाघर फुल रहा।

इसी बीच दर्शकों की संख्या से ज्यादा टिकट सिनेमाघर में वितरित कर दिए गए। इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को जब लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंचे तो उन्हें जगह नहीं मिली। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा और महज 10 मिनट ही फिल्म चल पाई। जिन लोगों को सीट नहीं मिली उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत करवाया।

.