For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आंध्रप्रदेश में दर्दनाक हादसा, तेल टैंक की सफाई के दौरान 7 मजदूरों की मौत

02:05 PM Feb 09, 2023 IST | Sanjay Raiswal
आंध्रप्रदेश में दर्दनाक हादसा  तेल टैंक की सफाई के दौरान 7 मजदूरों की मौत

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां निर्माणाधीन अंबाती सुब्बन्ना तेल कारखाने के परिसर में एक तेल टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से सात श्रमिकों की मौत हो गई। यह घटना काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम मंडल के राममपेटा गांव की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में पांच पडेरू निवासी हैं। वहीं अन्य दो की पुलीमेरू मंडल के कट्टामुरी जगदीश और प्रसाद के रूप में शिनाख्त हुई। पुलिस ने बताया कि खाद्य तेल के टैंक को साफ करने के लिए एक के बाद एक सात मजदूर अंदर घुस गए। सभी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान वेचांगी नरसिम्हम, वेचांगी सागर, वेचांगी कृष्णा, कर्री रामा राव, कोराथाडु बंजी बाबू, प्रसाद और कट्टामुरी जगदीश के रूप में हुई है। एक साथ 7 लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने आवश्यक सावधानी नहीं बरती जिसके कारण यह हादसा हुआ।

कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे…

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर कृतिका शुक्ला और जिला पुलिस अधीक्षक एम. रवींद्रनाथ बाबू भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि तेल फैक्ट्री के प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से मुआवजे की संस्तुति करेगी। वहीं स्थानीय विधायक और पूर्व गृह मंत्री चिन्नाराजप्पा ने भी तेल कारखाने का दौरा किया।

.