होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के आज आखिरी दिन MSME पर होगा सेशन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आएगी जयपुर

09:41 AM Dec 11, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Rising Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस खास अवसर पर समिट में भाग लेने के लिए देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी जयपुर आ रही हैं. यहां उनकी स्पीच होना भी संभावित है. इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें सुबह 8:30 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक चलने वाले प्रोग्राम की पूरी जानकारी दी गई है.

MSME पर आधारित होगा आज का कार्यक्रम

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे से गेस्ट का पहुंचना शुरू होगा, जो अगले दो घंटे तक जारी रहेगा. ठीक 10:30 बजे राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करीब 8 मिनट की वेलकम स्पीच देंगे. इसके बाद 7 मिनट की एक मूवी दिखाई जाएगी, जो MSME पर आधारित होगी. घड़ी में 10:45 बजते ही 'अगली पीढ़ी के MSME के लिए टेकसेलरेट- डिजिटल परिवर्तन' सब्जेक्ट पर पैनल डिस्कसन होगा, जो करीब 45 मिनट का होगा. इस पैनल में श्रद्धा शर्मा, राजेश बंसल, वरुण चौधरी, रजनीश कुमार, अश्विन रघुरामन और चंद्रकांत सालुंखे शामिल होंगे.

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का टारगेट

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का संकल्प और टारगेट है कि प्रदेश की इकोनाॅमी को 5 साल में डबल यानी 350 बिलियन डाॅलर किया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ की आबादी उत्पादकों और सेवा प्रदाताओं के लिए एक बड़ा बाजार है और यह कुशल श्रम शक्ति का एक स्रोत भी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का उत्तर और पश्चिम भारत के प्रमुख बाजारों से सीधा जुड़ाव रहा है. इसके अलावा हाईवे का तीसरा और रेलवे का पांचवां सबसे बड़ा नेटवर्क, 7 प्रमुख हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर से राजस्थान परिवहन के लिए काफी सुविधाजनक है.

Next Article