Senior Teacher Recruitment Exam : दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न, ग्रुप-B में 45 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत सोमवार को दोनों पारियों की परीक्षा संपन्न हो गई। दूसरे दिन सोमवार की सुबह प्रातः 10 से 12.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। जिसमें परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र में 11 जिलों में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 43.24 फीसदी रही।
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन ग्रुप-बी में हिंदी प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। ग्रुप-बी के 55,961 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 25,355 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इस प्रकार ग्रुप-ए की परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 43.24 तथा ग्रुप-बी की परीक्षा में 45.31 रहा।
11 जिलों में पहली पारी में इतने स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे…
पहली पारी में ग्रुप-ए के लिए 80,200 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। 11 जिलों में 34,679 अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। वहीं 45,521 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अजमेर में 8228 में से 3132 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। अलवर में 4475 में से 2201 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। भरतपुर में 7019 में से 2840 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए। भीलवाड़ा में 1558 में से 871 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। बीकानेर में 7909 में से 2947 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। जयपुर में 25150 में से 10526 अभ्यर्थी शामिल हुए। जोधपुर में 11635 में से 4672 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। कोटा में 4323 में से 2568 अभ्यर्थी शामिल हुए। श्रीगंगानगर में 2715 में 1281 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। टोंक में 2387 में से 1289 अभ्यर्थी और उदयपुर में 4801 में से 2352 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए।
दूसरी पारी में इतने स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे…
वहीं दूसरी पारी में ग्रुप-बी के लिए 55,961 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। 11 जिलों में 25,355 अभ्यर्थी उपस्थिति रहे। वहीं 30,606 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अजमेर में 4885 में से 1876 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। अलवर में 2703 में से 1401 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। भरतपुर में 5822 में से 2554 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए। भीलवाड़ा में 1032 में से 585 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। बीकानेर में 6919 में से 2812 अभ्यर्थी परीक्षा देने आए। जयपुर में 15091 में से 6358 अभ्यर्थी शामिल हुए। जोधपुर में 7458 में से 3114 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। कोटा में 4461 में से 2805 अभ्यर्थी शामिल हुए। श्रीगंगानगर में 2033 में 1009 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। टोंक में 1896 में से 1020 अभ्यर्थी और उदयपुर में 3661 में से 1821 स्टूडेंट्स परीक्षा देने आए।
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने कहा कि 14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय के 35,571 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 117 परीक्षा केंद्रों पर एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय के 39,715 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 132 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय के 38170 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 124 परीक्षा केंद्रों तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय के 19034 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।