For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

लापता युवतियों के दो अलग अलग मामलों में डीजीपी आज होंगे हाईकोर्ट में पेश, दो जिलों के एसपी भी होंगे कोर्ट में पेश

11:26 AM Apr 07, 2025 IST | Nizam Kantaliya
लापता युवतियों के दो अलग अलग मामलों में डीजीपी आज होंगे हाईकोर्ट में पेश  दो जिलों के एसपी भी होंगे कोर्ट में पेश

प्रदेश के अलग अलग जिलों से लंबे समय से लापता नाबालिग बालिकाओं के दो अलग अलग मामलों में राज्य के पुलिस महानिदेशक आज राजस्थान हाईकोर्ट में पेश होंगे. एक मामले में बालिका के लापता होने के एक माह तक पुलिस की ओर से किसी तरह का अनुसंधान नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने डीजीपी से कोर्ट में पेश होकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि लापता नाबालिगों की बरामदगी के लिए पुलिस की क्या नीति है? जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस मुकेश राजपुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश देवलाल गुर्जर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

दो जिलों के एसपी भी आज होंगे पेश
पुलिस महानिदेश के साथ ही दो अन्य मामलों में बारां और झुझनू जिले के पुलिस अधिक्षकों को भी हाईकोर्ट में तलब किया गया हैं. सोमवार को दोनो जिलों के एसपी भी लापता लोगो के मामले में कोर्ट में ​अपना जवाब पेश करेंगे. 17 साल की बालिका बारां जिले के हमावड़ा शाहजी थाना क्षेत्र से लंबे समय से लापता है. वही झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 वर्षीय बालिका का भी पुलिस पता नहीं कर पाई है. दोनो मामलों में पुलिस की अब तक कि जांच से राजस्थान हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ है जिसके बाद दोनो जिलो के एसपी को कोर्ट में पेश होने को कहा है

.