For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

'दहक रही है आग...' विस्फोटक विचारों से भरी है संसद में घुसपैठ करने वाले सागर की डायरी, अब खुलेंगे सारे राज

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
02:11 PM Dec 15, 2023 IST | Anil Prajapat
 दहक रही है आग     विस्फोटक विचारों से भरी है संसद में घुसपैठ करने वाले सागर की डायरी  अब खुलेंगे सारे राज

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड ललित मोहन झा के गुरुवार को समर्पण करने के बाद पुलिस ने महेश और कैलाश को हिरासत में लिया है। इन दोनों पर मास्टरमाइंड ललित झा के सारे सबूत मिटाने में मदद का आरोप लगा है। वहीं, मनोरंजन डी, सागर शर्मा, नीलम वर्मा और अमोल शिंदे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ इनके घर पर तलाशी भी ली। इस दौरान आरोपी सागर की एक सीक्रेट डायरी सामने आई है। माना जा रहा है कि इस डायरी से कई रहस्य खुलेंगे। पुलिस ने लखनऊ स्थित सागर शर्मा के घर पर दबिश दी। जहां पर एक सीक्रेट डायरी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। डायरी में सागर ने लिखा है कि घर से विदा होने का समय आ गया है।

एक तरफ डर है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग। काश! मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता। मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा। हर पल उम्मीद लगाई है। 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है।

सागर के पिता ने ललित और मनोरंजन पर लगाया आरोप

इधर, पुलिस पूछताछ में सागर के पिता रोशन लाल ने ललित और मनोरंजन पर अपने बेटे को बहकाने का आरोप लगाया है। रोशनलाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अधिकतर समय घर से बाहर ही रहता था। रात को आता था तो भी किसी के फोन आने पर बाहर चला जाता था। बेटा सागर दो साल तक बेंगलुरु में रहा। इस दौरान वह ललित और मनोरंजन के संपर्क में आया था, ये दोनों ही अपने फायदे के लिए बेटे को गलत रास्ते पर ले गए।

ये है पूरा मामला

बता दें कि देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई थी, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए थे। संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेजों पर कूदते देखा जा सकता है और सुरक्षाकर्मियों के अलावा हनुमान बेनीवाल सहित कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा की चूक की घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। वहीं, संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी की सहायता करने वाले दो और युवकों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें:-अयोध्या की इस मस्जिद के आगे फीकी पड़ेगी ‘ताज’ की खूबसूरती! एक साथ 2000 लोग अदा कर सकेंगे नमाज

.