होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ग्रामीण ओलम्पिक : 10 अक्टूबर से अंतिम चरण, 3700 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

10:20 AM Oct 03, 2022 IST | Jyoti sharma

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अंतिम चरण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 10 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसे लेकर रविवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने एसएमएस स्टेडियम में बैठक ली। बैठक में डॉ. पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक की लोकप्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी ओलम्पिक खेल आयोजन की भी घोषणा की है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और समापन समारोह को लेकर कृष्णा पूनिया ने आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए। राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि राज्य स्तरीय मुकाबले में सभी जिलों की टीमें एक जगह पहुचेंगी। पंचायत पर विजेता टीम ही ब्लॉक और जिला स्तर पर जीतकर आई है। अब जिला स्तर पर विजेता टीमें राज्य स्तर पर खेलेंगी।

प्रदेश के तैंतीस जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

 डॉ. पूनिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 33 जिलों के खिलाड़ी छह खेल कबड्डी, खो – खो, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट व हॉकी में 3700 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलों के खेल महाकुंभ के अंतिम पड़ाव को यादगार बनाने के लिए राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि हॉकी व अन्य खेलों का आयोजन यदि जरूरत पड़े तो राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य मुकाबले एसएमएस स्टेडियम में होंगे। बैठक में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने 1.42 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Next Article