होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अकाउंटेंट के 5388 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकाउंटेंट के 5388 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत जूनियर अकाउंटेंट और तहसील में रेवेन्यू अकाउंटेंट के पदों को भरा जाएगा।
09:58 AM Jun 22, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकाउंटेंट के 5388 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत जूनियर अकाउंटेंट और तहसील में रेवेन्यू अकाउंटेंट के पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार 5190 पद पर जूनियर अकाउंटेंट और 198 पदों पर तहसील राजस्व लेखाकार की भर्ती की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन भरना होगा। इन पदों का विज्ञापन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-दौसा में मेगा जॉब फेयर: तेरह हजार अभ्यर्थी आए इंटरव्यू देने, डेढ़ हजार का सलेक्शन

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। परीक्षा की संभावित तिथि 17 सितंबर है। आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 साल व अधिकतम 40 साल तय की गई है। आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर नियमानुसार छूट दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए 600 रुपए शुल्क चुकाना होगा। इडब्ल्यूएस, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

RSMSSB Recruitment 2023: सितंबर में होगी परीक्षा

राजस्थान में जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के पद के लिए परीक्षा संभावित रूप से 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें, 5190 पद जूनियर लेखाकार और 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार के लिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर में रावत स्कूल के 5 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, JEE Advanced में लहराया परचम

RSMSSB Recruitment 2023: कैसे भरें आवेदन

जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जो निर्धारित इ-मित्र कियोस्क अथवा जन सुविधा केंद्रों के जरिए भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले विज्ञापन और नोटिफिकेशन को भलीभांति देख कर ही आगे बढ़े। आवेदन करने में कोई भी दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है 0141-2221424, 2221425।

Next Article